अगर आप अपना खुद का Free Blog Kaise Banaye और पैसे कैसे कमाए? के तरीके खोज रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए है जिसमें आप जानेंगे बिल्कुल Free Blog बनाने और उससे ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में, क्योकि इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके में Blogging से पैसे कैसे कमाए का तरीका सबसे बेहतरीन माना जाता है
आज ब्लॉगिंग से पैसे कमाने में बहुत से ऐसे ब्लॉगर है जिन्होने Blogging को एक पार्ट टाइम शुरू किया और आज उसी Blogging से इतने पैसे कमा लेते है जितना एक सरकारी जाँब करने वाला भी ना कमा सके क्योकि किसी जॉब में आपको एक फिक्स सैलरी मिलती है लेकिन ब्लॉगिंग में पैसे कमाने की कोई सीमा नही है।
इसीलिए यह पोस्ट खास आप जैसे लोगो के लिए है जो ब्लॉगिंग करके ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोचते है वैसे तो एक ब्लॉग बनाना और उस ब्लॉग से पैसे कमाना इतना आसान कार्य नही है क्योकि इसमें काफी मेहनत के साथ धैर्य और इनवेस्टमेंट की जरूरत होती है तभी आप ब्लॉगिंग में सक्सेज हो पाते है।
अगर आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आना ही चाहते है तो सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि क्या आपके अंदर ब्लॉगिंग करने की क्षमता है क्या आप लम्बे समय तक धैर्य से ब्लॉगिंग में काम कर सकते है जहाँ ब्लॉग मैनेज करने के साथ रेगुलर किसी टॉपिक की जानकारी भी लिखकर शेयर करना होगा।
अगर आप इतना कार्य कर सकते है तो आप अपना फ्री ब्लॉग बना सकते है और ब्लॉगिंग करके अच्छा पैसा भी कमा सकते है तो आइए जानते है कि आप अपना खुद का फ्री ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए लेकिन उससे पहले थोड़ा ब्लॉग क्या है इसके बारे में जानते है।
ब्लॉग क्या होता है?
ब्लॉग इंटरनेट का एक चिट्ठा है जिसमें आप किसी विषय (Topic) की जानकारी लिखकर शेयर करते है जिसे लोग इंटरनेट के माध्यम से सर्च करके पढ़ते है और उस विषय की जानकारी हासिल करते है।
ब्लॉग एक तरह से वेबसाइट ही होता है जो वेबसाइट की तरह काम करता है और वेबसाइट की तरह बनाया भी जाता है आप इंटरनेट पर किसी भी ब्राउज़र में जो कुछ भी सर्च करते है और सर्च करने के बाद आपको जो रिजल्ट मिलता है वो रिजल्ट किसी ब्लॉग/वेबसाइट का ही होता है इसी को हम ब्लॉग वेबसाइट कहते है।

अब बहुत से लोग Question पूछ सकते है कि ब्लॉग/वेबसाइट एक ही है या इसमें कुछ अंतर होता है तो इसको आप आसान भाषा में इस तरह समझ सकते है कोई प्रोडक्ट बेंचने वाली साइट एक वेबसाइट कहलाती है जबकि किसी विषय की जानकारी शेयर करने वाली साइट ब्लॉग कहलाती है।
उदाहरण के आप इस समय मेरे ब्लॉग पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये के तरीके पढ़ रहे मतलब आप ब्लॉग बनाने की जानकारी ले रहे है तो इस तरह की साइट एक ब्लॉग होता है जबकि Amazon और Flipkart जैसी साइट एक वेबसाइट है जिसमें जानकारी कम प्रोडक्ट खरीदने के विकल्प ज्यादा होते है।
यहाँ तक आपको ब्लॉग क्या होता है इस बात में कंफर्म हो जाना चाहिए कि ब्लॉग वेबसाइट क्या है अगर आपको अब भी कुछ कंफ्यूजन है तो आप यह पोस्ट Blog और Blogging क्या होता है? पढ़े इसमें आपको ब्लॉग के बारे में और भी जानकारी मिल जायेगी कि ब्लॉग है क्या और यह कैसे काम करता है।
फ्री ब्लॉग बनाने के लिए क्या चाहिए?
जैसा कि फ्री नाम से आपको बहुत कुछ समझ में आ जाता है कि आप यहाँ Free Blog Kaise Banaye के तरीके खोज है तो फ्री की चीजो में आपको ज्यादा कुछ चाहिए भी नही और जो चीजे चाहिए भी वो आपको फ्री में ही मिल भी जायेगा तो वह कुछ जरूरी चीजे इस प्रकार है
- अच्छा Android Mobile, लैपटॉप/कंप्यूटर
- अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
- Google की Gmail ID
- Blog Topic (विषय)
- फ्री ब्लॉग बनाने का अच्छा प्लेटफार्म
यह कुछ चीजे आपके पास है तो आप फ्री में अपना खुद का ब्लॉग बना सकते है जिसमें आपको एक रूपये भी इनवेस्ट करने की जरूरत नही है और आप इस फ्री ब्लॉग से अच्छा खासा पैसे भी कमा सकते है।
तो सबसे पहले हम इन तीनो जरूरी चीजो के बारे में बात करेंगे कि कैसे आप Blog Topic कैसे चुन सकते है और किस प्लेटफार्म पर आप ब्लॉग बना सकते है तो आइए सबसे पहले हम इसके बारे में जानते है।
- ब्लॉग कैसे शुरू करे और पैसे कमाए
- मोबाइल से वेबसाइट कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए
- Amazon Se Online EMI Pe Mobile Kaise Kharide
ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये?
एक ब्लॉग बनाने में आपको एक ब्लॉग टॉपिक की जरूरत होती है यह वह ब्लॉग विषय (Topic) होता है जो आप ब्लॉग बनाने के बाद इसी टॉपिक से लिलेटेड ब्लॉग पोस्ट लिखते है और अपने ब्लॉग पर शेयर करते है।
वैसे यह पोस्ट लिखने का कार्य ब्लॉग बन जाने के बाद ही होता है लेकिन टॉपिक सेलेक्ट करने का कार्य आपको ब्लॉग बनाने से पहले करना चाहिए कि आप किस तरह का ब्लॉग बनाने वाले है और उस ब्लॉग पर क्या लिखकर शेयर करने वाले है।
यहाँ आप अपनी मर्जी और अपनी रूचि से कोई भा ब्लॉग टॉपिक चुन सकते है जिस चीज में आपकी विषेश रूचि हो यहाँ हर किसी की अपनी अलग – अलग रूचि हो सकती है क्योकि किसी को खाना बनाने में रूचि होती है तो खाने में रूचि होती है, किसी को गाना गाने में रूचि है तो कोई गेम में रूचि रखता है।
ऐसी तमाम रूचि हर व्यक्ति की अपनी पसंद होती जिसमें उसका विषेश मन लगता है ऐसे ही कामो में से आप कोई भी कार्य आप अपने ब्लॉग टॉपिक के रूप में चुन सकते है जिसके बारे में आप ब्लॉग बनाने के बाद लिख सके अपने ब्लॉग पर शेयर कर सके।
यहाँ आपको कोई भी ब्लॉग टॉपिक फाइनल करने के लिए उस टॉपिक के बारे में थोड़ा रिसर्च करना होगा कि वह ब्लॉग टॉपिक लोगो के लिए कितना Use Full है और उस टॉपिक में पहले से कितने ब्लॉग बने अर्थात उस ब्लॉग टॉपिक का कंपटीशन कितना है।
ज्यादा कंपटीशन वाला ब्लॉग टॉपिक आपको सेलेक्ट नही करना चाहिए इस तरह आप कोई ब्लॉग टॉपिक सेलेक्ट कर ले क्योकि इसी टॉपिक से रिलेटेड आपको अपना ब्लॉग बनाना है।
Blogging | Make Money | Technology |
Health | Banking | News Blog |
Affiliate Blog | कि्प्टो करेंसी | App Review |
Travel Blog | योगा | Bussiness |
फ्री ब्लॉग किस प्लेटफार्म पर बनाये?
यहाँ प्लेटफार्म का मतलब उस चीज से है जहाँ पर आप अपना फ्री ब्लॉग बनाने कार्य शुरू करेंगे और ब्लॉग बन जाने से बाद वही पर आपका ब्लॉग होस्टेड रहेगा और वही से आप इस ब्लॉग को मैनेज भी कर पायेगे।
आज के समय में इंटरनेट पर तमाम ब्लॉग बनाने के प्लेटफार्म उपलब्ध है जिसमें कुछ फ्री होते है और कुछ पैड भी होते है जहाँ ब्लॉग बनाने के पैसे लगते है लेकिन हम यहाँ फ्री ब्लॉग बनाने के तरीके जानने वाले है तो आपको फ्री प्लेटफार्म की जरुरत होगी।
यहाँ हम ब्लॉग बनाने के फ्री प्लेटफार्म की बात करे तो इसमें सबसे पहला नंबर आता है Blogger.com, Wordoress.com, Wix और भी बहुत से फ्री ब्लॉग बनाने के प्लेट फार्म है लेकिन इन सभी में सबसे बेस्ट Blogger और WordPress ही है।
तो हम यहाँ Blogger और WordPress पर फ्री ब्लॉग बनाने का तरीका जानेंगे लेकिन अगर आप पैसे कमाने वाला ब्लॉग बनाना चाहते है तो मेरी राय है कि आप अपना ब्लॉग blogger.com पर ही बनाये जो आपके लिए ज्यादा वेस्ट रहेगा।
Blogger | WordPress | Medium |
Wix | Tumblr | Squarespace |
Weebly | Ghost |
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये?
एक ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको इंटरनेट की जानकारी के साथ कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल की कुछ जानकारी होनी चाहिए और मै ये मान के चलता हूँ कि मेरी इस पोस्ट तक पहुचने वाला उसको इंटरनेट की कुछ जानकारी जरूर होगी।
जैसा कि मैने बताया है फ्री ब्लॉग बनाने के लिए दो सबसे पापुलर प्लेटफार्म हैं Blogger और WordPress जिसपर हम आपको Blog Start करने का तरीका बताउंगा इन दोनो में भी आप कुछ पैसे Invest करके अपने ब्लॉग को और बेहतर बना सकते है।
बहुत से लोग Mobile Se Blog Kaise Banaye के तरीके खोजते है क्योकि उनके पास लैपटॉप/कंप्यूटर नही होता है तो इस पोस्ट में मैं आपको टोटली मोबाइल से ही ब्लॉग बनाने के बारे में बताने वाला हूँ जिसका Use करके आप मोबाइल, लैपटॉप/कंप्यूटर किसी से भी अपना ब्लॉग बना सकते है।
- सबसे पहले प्लेस्टोर ओपन करके Blogger App डॉउनलोड करे
- अब Gmail Id से Blogger App लॉगइन कीजिए
- फिर अपना ब्लॉग बनाएं (Create a Blog) पर कि्लक करे
- अपने ब्लॉग का नाम डाले
- अपने ब्लॉग का URL नाम डाले
- अपने ब्लॉग का डिसप्ले नाम डाले
- अब आपका ब्लॉग बन जायेगा
- इसके बाद आप कोई फ्री थीम डॉउनलोड करके ब्लॉग पर लगा सकते है उसे कस्टोमाइज करके प्रोफेशनल ब्लॉग बना सकते है
बहुत से लोगो को यह तरीका समझने में समस्या हो सकती है तो चलिए इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जानते है
Blogger Par Free Blog Kaise Banaye
Blogger भी Google का ही प्रोडक्ट है Google के द्वारा ही ये सर्विस आपको दी जाती है जिसपर आप फ्री ब्लॉग बनाकर भी पैसे कमा सकते है।
लेकिन इस ब्लॉग को बनाने के लिए आपको Google की ही Email Id उपयोग करनी होगी जिसे Gmail Id कहते है ये कुछ इस प्रकार होता है [email protected] सिर्फ इसी Gmail से ही आप Blogger पर फ्री ब्लॉग बना सकते है तो आइए जानते है।
अगर आप ब्लॉग बनाने, ब्लॉगिंग करने, इससे पैसे कमाने को लेकर Serious है और ब्लॉगिंग से कुछ अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो मेरा सुझाव है कि आप WordPress पर होस्टिंग और डोमेन खरीद कर अपना ब्लॉग बनाये।
Step1. Blogger.com की वेबसाइट पर जाये
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने किसी ब्राउजर में www.Blogger.com सर्च करना और Blogger.com की वेबसाइट पर जाना है जहाँ ब्लॉगर का कुछ इस तरह ऑप्शन दिखाई देता है

Step 2. www.blogger.com Login करे
अब यहाँ पर आपको ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले अपने Gmail Account से Sign Up करना होगा और अपनी प्रोफाइल बनानी होगी जिसके लिए “Sign In” के ऑप्शन पर कि्लक करे

अब आपको Blogger.com Sign Up करने का ऑप्शन मिलेगा जहाँ से आप अपनी Gmail Id देकर Sign in कर सकते है इसके बाद आप Blogger.com पर लॉगइन हो सकते है
Step 3. अपना ब्लॉग बनाएं पर कि्लक करे
जब आप ब्लॉगर डॉट कॉम पर लॉगइन हे जाते है यहाँ पर आपको “अपना ब्लॉग बनाएं” (Create Your Blog) का ऑप्शन दिखाई देगा जैसा चित्र में दिखाया गया है इसी “Create Your Blog” के ऑप्शन पर कि्लक करें।

Step 4. अपने ब्लॉग नाम डाले
अब अगले स्टेप में आपको अपने ब्लॉग का Title नाम देना है आप जो भी अपने ब्लॉग का नाम रखना चाहते है वो लिख सकते है जैसे मैने लिखा “Blog Kaise Banaye” आप जो चाहे दे सकते हैं।

Step 5. अपने ब्लॉग का URL नाम डाले
अब आपको अपने ब्लॉग का Address नाम लिखना है यही Address आपके ब्लॉग का Url रहेगा मैं अपने ब्लॉग का Title ही दूँगा जैसे blogkaisebanaye, इसी तरह आपको भी कोई URL नाम देना होगा

और इस URL की उपलब्धता देखना होग यह उपलब्ध होगा तो This Blog address is available लिखा आ जायेगा और उपलब्ध नही हुआ तो Sorry, This Blog Address is Not Available लिख आयेगा तब आपको URL नाम चेंज करना होगा, तो कोई उपल्ब्ध URL खोजे और अपने ब्लॉग का अच्छा URL बनाये, जो कुछ इस का बन जायेगा blogkaisebanaye.blogspot.com
Step 6. ब्लॉग डिसप्ले का नाम डाले
इसी तरह अगले पेज पर आपको अपना नाम देना है यह ब्लॉग के ऑर्थर का नाम होता है जो सभी पोस्ट में यह नाम दिखाई देता है तो आप जो नाम यहां देना चाहते है वह नाम यहाँ डाले और “Finish” पर कि्लक करे।

Step 7. आपका फ्री ब्लॉग बन चुका है
इतना करते ही आपका Free Blog बनकर तैयार हो जायेगा जहाँ आपको प्लॉस का आइकन दिखाई देगा और ऊपर मेनु जहाँ “View Blog” पर कि्लक करके अपने ब्लॉग को देख सकते है।

अब आपको इसे कस्टोमाइज करके और सुन्दर बनाना होगा फिर आप पोस्ट लिखकर पब्लिश कर सकते है।
WordPress Par Free Blog Kaise Banaye
WordPress blog बनाने के दो तरीके है जैसा कि मैने ऊपर भी बताया लेकिन हम यहाँ WordPress par free Blog kaise banaye का तरीका जानेगे।
Step1. WordPress.com की वेबसाइट पर जाये
इसके लिए आपको wordpress.com की Website पर जाना होगा जिसके लिए लिंक पर कि्लक करे।

Step 2. Start Your Website पर कि्लक करे
जब आप इस साइट पर पहुँचते है आपके सामने “Start Your Website” का ऑप्शन दिखाई देता जिस पर आपको कि्लक करना है जैसा ऊपर चित्र में दिखाया गया।
Step 3. WordPress login करे
जब आप Start Your Website पर कि्लक करते है आपके सामने “WordPress Login” का ऑप्शन आता है तो यहाँ पर अपनी Email Id और Password देकर लॉगइन करे या डायरेक्ट गूगल से लॉगइन करे।

Step 4. ब्लॉग डोमेन नाम चुने
जब आप WordPress में लॉगइन हो जाते है अब आपको एक Domain Name चुनना है तो यहाँ सर्च बाक्स में कोई नाम सर्च करे और अपनी पसंद का डोमेन चुनें।

Step 5. Start With A Free Site पर कि्लक करे
जैसे ही आप कोई डोमेन नेम सर्च करके अपनी पसंद के डोमेन पर कि्लक करते है आपको इस डोमेन का प्लॉन सेलेक्ट करने को बोला जाता है क्योकि आप यहाँ फ्री ब्लॉग बनाना चाहते है तो आपको “Start With A Free Site” पर कि्लक करना है।

Step 6. ब्लॉग का गोल सेलेक्ट करे
इतना करते ही अगले पेज पर आपको अपने ब्लॉग का Goal सेलेक्ट करना है तो यहाँ पर “Write & Public” के ऑप्शन को टिक मार्क करके Continue के ऑप्शन पर कि्लक करना है।

Step 7. ब्लॉग की कटेगरी चुने
इतना करने के बाद अब अपने ब्लॉग कटेगरी सेलेक्ट करना है तो यहाँ ड्राफ्टडॉउन मेनु से कोई कटेगरी चुने और Continue के ऑप्शन पर कि्लक करे।

Step 8. ब्लॉग का नाम डाले
अब यहाँ अपने ब्लॉग का नाम और टैगलाइट देना है तो “Blog Name” वह नाम डाले जिस नाम से ब्लॉग बनाना चाहते है और कोई Tag line नाम देकर Continue पर कि्लक करे।

Step 9. आपका वर्डप्रेस फ्री ब्लॉग बन चुका है
यहाँ तक आपका WordPress पर फ्री ब्लॉग बन चुका है अगर आप ब्लॉग लिखना चाहते है तो “Start Writing” पर कि्लक करे या फिर ब्लॉग डिजाइन करने के लिए “View Design” पर कि्लक करे।

Step 10. अब ब्लॉग डिज़ाइन या पोस्ट पब्लिश कर सकते है
Step 10. अगर आप Start Writing पर कि्लक करते है तो आपके सामने ब्लॉग लिखने का ऑप्शन आयेगा जहाँ से आप ब्लॉग लिखकर पब्लिश कर सकते है।

लेकिन अगर आप View Design पर कि्लक करते है तो आपके ब्लॉग का डिजाइन दिखाई देगा जिसे डिजाइन करके आप और बेहतर बना सकते है फिर बैक ऑप्शन पर कि्लक करके अपने WordPress में लॉगइन हो सकते है जहाँ से पूरे ब्लॉग को मैनेज किया जाता है।

तो इस तरह आप WordPress पर फ्री ब्लॉग बना सकते है उसे अच्छे से डिजाइन करके ब्लॉग पोस्ट लिखकर पब्लिश करना शुरू कर सकते है।
पैसे कमाने वाला प्रोफेशनल ब्लॉग कैसे बनाये?
यहाँ तक आपने Blogger और WordPress पर फ्री ब्लॉग बना लिया लेकिन अभी इस ब्लॉग से आप पैसे नही कमा सकते है तो चलिए जानते है इस फ्री ब्लॉग को पैसे कमाने वाला Professional Blog Kaise Banaye
1. फ्री ब्लॉग को Professional बनाने के लिए सबसे पहले अपने ब्लॉग पर एक अच्छी Theme डॉउनलोड करेंं और उसे अपने ब्लॉग पर लगाए।
2. Blog का Interface अच्छा बनाए सभी जरूरी कटेगरी बनाए और उसे ब्लॉग के हेडर में लगाए।
3. ब्लॉग की पहचान के लिए Logo और Favicon Design करें और उसे अपने ब्लॉग में लगाए।
4. Blog में Social Sharing ऑप्शन बनाए जहाँ से user आपके ब्लॉग पोस्ट शेयर कर सके।
5. ब्लॉग के लिए सभी सोशल मीडिया पर एकाउंट बनाए और कुछ मख्य सोशल मीडिया के लिंक अपने ब्लॉग पर लगाए जिसमें Youtube, Facebook, Linkedin, Quora के कभी मिस ना करें
6. अपने ब्लॉग के लिए जरूरी Pages बनाए जिसमें About us, Contact us, Privacy Policy, और Disclaimer जैसे पेज बिल्कुल जरूरी है।
7. अपने ब्लॉग में Custom Domain Add करें इसके लिए आप होस्टिंगर से 100 रूपये से 500 रूपये में Domain खरीद सकते है।
होस्टिंगर से Domain खरीदने का फायदा ये होता है कि कभी आप अपने फ्री ब्लॉग को WordPress पर ट्रांसफर करना चाहें तो यही से होस्टिंग खरीद उस डोमेन को आसानी से जोड़ सकते है।
8. Google Adsense से Approvel लें उसकी Ads को अपने ब्लॉग पर लगाए जिससे आप ब्लॉग से पैसे कमाना शुरू कर सके।
बहुत से लोगो को Google Adsense से Approvel नही मिलता है क्योकि उनके ब्लॉग में Content अच्छे नही होते है इसके लिए आपको अच्छे – अच्छे पोस्ट लिखने होगे।
इस तरह आप Free Blog बनाकर भी पैसे कमा सकते है लेकिन उसके पहले आपको अपने ब्लॉग Seo करना होगा अब Seo क्या कैसे करते है इसकी जानकारी इस पोस्ट Blog Seo कैसे करें में मिल जायेगी।
ब्लॉग कैसे लिखे?
यहाँ तक आपका ब्लॉग बनकर कंपलिट हो जाता है लेकिन इस ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपको इस ब्लॉग पर कुछ ब्लॉग पोस्ट लिखना होगा और उसे पब्लिश करना होगा जिससे User इस पोस्ट को पढ़ने आये और आप उन User का Use करके ब्लॉग से पैसे कमा सके।

एक ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए भी कुछ नियम होते है जिन नियमो को आप फॉलो करके ही आप एक अच्छा ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है क्योकि यहां ब्लॉग पोस्ट लिख देना ही बहादुरी नही है वह लिखी गयी पोस्ट गूगल में रैंक होनी चाहिए तभी User उस पोस्ट को सर्च करके पढ़ सकते है।
अगर आप अपने फ्री ब्लॉग से अच्छा पैसा कमाने की सोचते है तो आपने जो भी ब्लॉग टॉपिक सेलेक्ट किया उसी से रिलेटेड कुछ कीवर्ड निकाल कर उसी के ऊपर अच्छा ब्लॉग पोस्ट लिखना होगा ताकि वह पोस्ट आपकी गुगल में रैंक करे वहाँ से अच्छा ट्रॉफिक आपके ब्लॉग पर आये और आप उससे पैसे कमा सके।
अगर आपको एक अच्छा ब्लॉग पोस्ट लिखने का तरीका नही पता है तो इसके लिए आप यह पोस्ट पढ़े SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें? और इसमें बताये गये तरीके को फॉलो करके आप अच्छा ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है।
Read More : WordPress/Blogger Post Me Table Of Contents Kaise Add Kare
फ्री ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए?
जब आप कुछ अच्छी ब्लॉग पोस्ट अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर देते है तो आपको वहाँ से ट्रॉफिक आपके ब्लॉग पर मिलने लगता है फिर आप इस ट्रॉफिक को मोनेटाइजेशन करके अपने फ्री ब्लॉग से भी कई तरह से पैसे कमा सकते है।
अगर हम एक ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीको की बात करे इसमें बहुत से तरीके शामिल है जिसमें मुख्य रूप से Google Adsense, Ezoic, Affiliate Marketing, Refer And Earn जैसे तरीके शामिल है जिससे आप महीने के लॉखो रूपये या इससे भी ज्यादा कमा सकते है जो टोटली आपके ब्लॉग ट्रॉफिक के ऊपर डिपेंड करता है।
यहाँ आपके ब्लॉग पर जितना ज्यादा ट्रॉफिक होगा आप उतना ज्यादा ब्लॉग से पैसे कमा सकते है आप यहाँ ज्यादा पैसे कमाने के लिए Google Adsense के साथ Ezoic का Use कर सकते है जिससे आपकी Ads के जरिए भी बहुत अच्छी कमाई हो सकती है।
तो चलिए जानते है फ्री ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए जिसके मुख्य तरीके निम्नलिखित है
- Google Adsense से पैसे कमाए
- Ezoic या दूसरे Ads नेटवर्क के द्वारा पैसे कमाए
- Affiliate Marketing करके पैसे कमाए
- Apps और Websites को रेफर करके पैसे कमाए
- URL Shortener के द्वारा पैसे कमाए
- Sponsorship लेकर पैसे कमाए
- कोई प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमाए
- किसी ब्लॉग वेबसाइट को बैकलिंक देकर पैसे कमाए
इन तरीको के अलावा भी ब्लॉग से पैसे कमाने के 15 से 20 तरीके है जिसकी जानकारी के लिए आप यह पोस्ट Blogging से पैसे कैसे कमाए? पढ़ सकते है जिसमें इन तरीको के बारे में पूरा विस्तार से बताया गया है साथ ही आप यह Youtube पर Blog बनाने की Video देख सकते है।
FAQs: कुछ सवालो के जवाब
Q. क्या मुझे 2023 में फ्री ब्लॉग शुरू करना चाहिए?
Q. गूगल पर ब्लॉग कैसे बनाये?
Q. ब्लॉग बनाने का कितना खर्च आता है?
निष्कर्ष – फ्री ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए
तो इस तरह आप समझ गये होगे कि आप फ्री ब्लॉग कैसे बना सकते है और उससे पैसे कैसे कमा सकते है मैने इस पोस्ट में आपको दो तरीके से Free Blog Kaise Banaye? और फ्री ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए के तरीके बताया है आपको जो सही लगें आप वो ब्लॉग बना सकते है और पैसे कमा सकते है।
ये सभी ब्लॉग Blogging सीखने के लिए तो ठीक है आप आसानी फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए के तरीके से ब्लॉग बनाकर Blogging सीख सकते है लेकिन ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपको अपना ब्लॉग Hosting और Domain खरीद कर WordPress पर बनाना चाहिए।
आशा करता हूँ इस जानकारी से आपको कुछ सीखने को मिला होगा अगर आपको Free Blog बनाने में कोई दिक्कत आती है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।।
I think that the prediction of 2023 is very difficult. It will depend on many factors.